बिहार – मझौलिया थाना का पदभार ग्रहण करते ही नये थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने एक सप्ताह के अंदर ही अंतर जिला बाईक चोर गिरोह का उद्धभेदन करते हुये तीन बाईक चोरों को दबोचते हुये उनकी निशानदेही पर पांच बाईक बरामद करने में सफलता हाशिल की।गिरफ्तार बाईक चोरों में थाना क्षेत्र के अहवर शेख पठानपट्टी निवासी लड्डू खान तथा रामनगर बनकट निवासी गुड्डू कुमार व राजकुमार शामिल है।थानाध्यक्ष ने बताया की गुड्डू कुमार दो दिन पूर्व मझौलिया बाजार में मास्टर चाभी की सहायता से बाईक चुराने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान लोगों की नजर पड़ गयी और उन्होंने गुड्डू कुमार को रंगे हाथ पड़क जमकर धुनाई की तथा पुलिस को सौप दिया।पुलिस की पूछ-ताछ में उसने अंतर जिला बाईक चोर के बारे में सब कुछ बक दिया।उसकी निशानदेही पर लड्डू खान के घर से चोरी के दो बाईक तथा राजकुमार के घर से दो बाईक बरामद हुये।थानाध्यक्ष ने बताया की पूछ-ताछ के क्रम में राजकुमार ने स्वीकारा की उसका भाई अमित कुमार बाईक चोरी करता था और मैं उसे बेचता था।बताते चले कि इस गिरोह में अमित कुमार भी शामिल है जो भागने में सफल रहा।बाईक चोरों ने बताया की बेतिया, मोतिहारी, जगदीशपुर, मझौलिया, सरिसवा आदि क्षेत्रों से दर्जनों बाईक चोरी कर मुजफ्फरपुर गोपालगंज सिवान आदि क्षेत्रों में बेच दिया करते थे।जहां उनका सिंडिकेट काम करता था।वही उन क्षेत्रों की चोरी कि गयी बाइकों को सिंडिकेट के माध्यम से अपने क्षेत्र में लाकर बेचने का गोरख धंधा किया करते थे।थानाध्यक्ष ने बताया बाइकों का निबंधन विभिन्न जगहों का है।थानाध्यक्ष ने बताया की इस गिरोह के अन्य बहुत से सदस्यों के बारे में पुलिस जान चुकी है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिये सघन छापेमारी तेज कर दी है।बाईक चोरों के गिरोह के उद्धभेदन में दरोगा रणवीर झा, विपिन कुमार,जमादार पंकज कुमार सिंह, विंदेश्वर राय आदि शामिल है।इस उद्धभेदन से क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बाईक चोरी की घटनाओं का खुलासा हो जायेगा।
उक्त बातो की जानकारी मझौलिया के थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने दी।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट