मीरजापुर-आज मीरजापुर के पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस वार्ता कर खुलासा किया गया ।यह एक शातिर किस्म का अपराधी है ।इसने इलाहाबाद पुलिस टीम की घेराबंदी तोड़ सिपाही की बाइक लेकर हुआ था फरार। मीरजापुर, सोनभद्र,इलाहाबाद, रीवा, हनुमना में करता रहा अपराध कुल 35 मुकदमे हैं दर्ज विभिन्न थानों में यह लालगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है ।इसको पकड़ने में मुख्य भूमिका एक्शन पुलिस और पीआरवी की रही ।इस अपराधी की वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहता था आये दिन एक न एक नया कारनामा करता रहता था ।लेकिन पुलिस विभाग की कड़ी मेहनत से आज सलीम नट पकडा गया।पुलिस विभाग को मिली बड़ी सफलता ।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट