मीरजापुर- मामला अदलहाट थाना क्षेत्र के शर्मा मोड़ का है। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी चुनार के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों के धरपकड़ के लिए सघन चेकिंग अभियान के क्रम प्रभारी निरीक्षण अदलहाट बृजेश सिंह उप निरीक्षक शेषनाथ पाल हमराहियों के साथ शर्मा मोड़ पर गहन चेकिंग अभियान में मशगुर थे । मुखबिर से सूचना मिली कि एक मिनी ट्रक से अवैध शराब वाराणसी से बिहार जा रहा है ।ट्रक देख मुखबिर ने इशारा किया तब प्रभारी निरीक्षक ने अपने टीम के साथ उसे पकड़ने का इशारा किया लेकिन ट्रक पर शराब लेकर ट्रक चालक भागने लगा और पुलिस के पीछा करने पर ट्रक पकड़ा गया लेकिन ट्रक में सवार सभी तस्कर भाग गए ट्रक की तलाशी लेने पर 57 पेटी पंजाब निर्मित अवैध शराब बरामद हुई पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाने लायी और शराब के साथ गाड़ी को भी सीज कर दिया गया।
मिर्ज़ापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
पुलिस को मिली बड़ी सफलता :दो लाख पचहत्तर हजार की अवैध शराब बरामद तस्कर फरार
