बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -मीरगंज एसडीएम रोहित कुमार ने हाइवे पर ओवर लोड बाहनों के खिलाफ पुलिस की मौजूदगी में चलाया अभियान।
बरेली से मीरगंज जाते समय एसडीएम रोहित कुमार यादव ने टोल प्लाजा के पास ओवर लोड बहनों की चेकिंग की तो रेता के ओवर लोड ट्रक ड्राइबरों ने साइड में खड़े कर दिये जब एस डी एम साहब आगे बढे तो शिवा डावा के सामने रामपुर की तरफ से ओवरलोड रेत से भरा ट्रक को आते देखा तो उसे इसारा कर गाड़ी रोकने को कहा तो ड्राइवर गाड़ी साइड में खड़ी कर भाग गया। उपजिलाधिकारी अधिकारी ने गाड़ी थाने में खड़ी करा दी ओवर लोड रेत की गाड़ी लगातार चल रही है। बहुत दिनों से कार्यबाही नही हुई तो बे रोक टोक काम जारी है। बहुत समय पहले जब एसडीएम राजेश कुमार मीरगंज में थे तब उन्होंने बड़ी तादाद में ओवर लोड रेता के कई डंपर बंद करें थे। उसके बाद डम्फर चलाना तो बन्द तो हो गये।कुछ दिन बाद फिर ओवर लोड ट्रक चलने लगे आज फिर पुलिस ने एक ट्रक को पकड़कर कार्यवाही की है देखते हैं आगे ओवरलोड ट्रक रुकेंगे या चलते रहेंगे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट