पुलिस की लापरवाही से भागने में सफल हो गये लुटेरे

सकलडीहा – थानाक्षेत्र के धरहरा गांव के समीप बीती रात करीब बारह बजे लूट के उद्देश्य से बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमन्चा दिखा कर एक बाइक सवार युवक को रोकने की कोशिश किया। चन्दौली थानान्तर्गत बिसौरी गांव-निवासी स्वप्निल सिंह लुटेरों के हाथ में तमंचा और डंडा देखकर एक बार तो सहम गये कि पीठ पर लाठियां गिरनी शुरू हुई की बाईक स्टार्ट कर तेज रफ्तार से भागना शुरू किया तो पीछा कर रहे लुटेरों से घायल स्वप्निल किसी प्रकार डेढ़ावल पुलिस चौकी में घुसकर युवक लुटने से बचा आप बीती बताते हुये पीड़ित ने बताया कि बडे भाई के ससुराल अवाजा पुर से अपने गाव चन्दौली थाना के बिसौरी जा रहा था कि तमंचा और लाठी डंडा लिए बदमाशों ने ओवर टेक कर मोबाइल और पर्स की मांग करते हुए हमला कर दिये घटना स्थल डेढ़ावल पुलिस चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर होने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने लुटेरों का पीछा करने में विलम्ब किया नहीं तो शायद उन्हें पकड़ा जा सकता था। पुलिस ने पीड़ित स्वप्निल सिंह से तहरीर लेकर अपराधियों की खोजबीन करके कार्यवाही का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय लोग बताते हैं कि पुलिस रात्रिकालीन गश्त करती तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं।घटना के बाबत कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और सुबह तीन बजे तक बदमाशों की खोजबीन की गई।

चंदौली से सुनील विश्राम के साथ (साकिर अंसारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *