कोंच(जालौन)जिले के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने वुधवार को कोतवाली का बार्षिक मुआयना किया सबसे पहले पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन आरक्षी आबास को देखा और कार्य को तेज कराने के निर्देश दिये कोतवाली के भोजनालय कक्ष को पुलिस अधीक्षक ने साफ सफाई एवं खाना अच्छा बनाने बाले की खूब तारीफ की पुलिस अधीक्षक ने महिला आरक्षियों के लिये बन रहे आबास को भी देखा कोतवाली के कार्यालय में जाकर सफाई रौशनी व्यबस्था के साथ साथ वहां पड़ीं ख़राब कुर्सियों को बदलबाने के निर्देश दिये पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली के मालखाने में रखे असलाहों का बारीकी से देखा और असलाहों की समय समय पर सफाई करबाने के निर्देश दिये उन्होंने कंप्यूटर कक्ष में काम कर रहे आरक्षियों की खूब तारीफ करते हुये कहा कि सी सी एन एस ए के काम करने बाले लोगों ने जो भी काम दिये है उन्हें समय से पूरा कराया है यह अच्छी बात है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र एक कंजस्टिट् जगह है फिर भी यहां का लुकेशन अच्छा है उन्होंने कोतवाली में पड़े छोटे बड़े बाहनों की नीलामी कराने के भी लिये कहा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोंच में जाम की समस्या को लेकर पुलिस समय समय पर जाकर देख ले और लगने बाले जाम हटबायें पुलिस अधीक्षक ने कहा कि क्राइम नियंत्रण में है फिरभी छोटी मोटी घटनाओं पर पुलिस अपनी निगाह रखे उन्होंने कहा कि कोंच के अलाबा एक थाने की स्थापना और की जानी है जो भेंड़ में प्रस्ताबित है शीघ्र भूमि की पैमाइश् कराकर थाना खोलने के लिये प्रयाश रत है पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो भी हत्याएं हुई है उनकी सही सही इंबिगेशन हो रही है सही ही खुलाशा किया जायेगा उन्होंने मुआयने को अच्छा बताया थोड़ी बहुत जो कमी है उसे जल्दी ही पूरा कराने के निर्देश दिये इस अवसर पर एस डी एम सुरेश सोनी पुलिस क्षेत्राधिकारी रुक्मणी वर्मा कोतवाल संतोष कुमार सिंह इन्स्पेक्टर जीतेन्द्र तिवारी एस एस आई मनोज सिंह दरोगा अब्बू बख्श खा केदार सिंह जीतेन्द्र।सिंह सुरेन्द्र सिंह कमल नारायण मुंशी सुरेश बाबू राम निवास श्याम चौधरी सुरेश मिश्रा शिब बरन सिंह रबि वर्मा आनंद तिवारी लोचन सिंह अवनीश यादव अनुज कुमार अवनीश कुमार आपिन कुमार बिनोद कुमार गौरब सतेंद्र सिंह शीश पाल सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर