पुलवामा अटैक:शहीदों के सम्मान में कैंडिल मार्च निकालकर किया गया वीर सपूतों को नमन

मिर्जापुर- पुलवामा अटैक को लेकर पूरे भारत मे विरोध में व शाहिद जवानों के सम्मान में कैंडिल मार्च निकालकर 2 मिनट मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया व पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश दिखाते पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गुंजा शहर पाकिस्तान की इस नापाक व गंदी हरकत कद खिलाफ सखी साहित्य परिवार के नेतृत्व में एक विशाल कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी और 2 मिनट का मौन रखकर शाहिदो के परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे ऐसी प्रार्थना की गयी इस मौके पर साहित्य परिवार के तरफ से वक्ताओं ने पाकिस्तान को धिक्कारते हुए ललकारा की पीठ पीछे हमला मत करो मैदान में आ कर दो-दो हाथ कर के देख लो और वक्ताओं ने मोदी सरकार व केंद्र सरकार से अपील किया कि आर पार की लड़ाई लड़ के हमेशा का कलह खत्म किया जाय वही कवियों ने अपने कविता के माध्यम से ललकारा और कवियों ने कविता के माध्यम से वहां शामिल सभी लोगो मे देश के प्रति जुनून भरने का कार्य किया।
इस कार्यक्रम में रविशंकर प्रजापति,पवन यादव,अज़हर अली,रोशन, आनंद अमित समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:बृजेन्द्र दुबे मिर्जापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *