पीड़ित ने संगम पैथोलाजी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप:नही मिली कोई डेली रिपोर्ट

*सीएमओ साहब एक नजर इधर भी स्वास्थ्य विभाग के सक्रियता का पोल खोलता संगम पैथोलाजी लैब

* लागसिट झोलाछाप डाक्टरों की भरमार

राजातालाब/वाराणसी- पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अंतर्गत राजातालाब जंसा पंचकोशी मार्ग पर स्थित संगम पैथोलॉजी लैब स्वस्थ विभाग का पोल खोलते नजर आ रहा है जहाँ इस समय पीड़ित मरीजों को वह सीधे मौत के साथी से मित्रता करवा रहा है।संगम पैथोलाजी लैब के ऊपर चेकअप के नाम पर अवैध वसूली व धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुआ बाजार के रहने वाले मरीज रमेश कुमार शर्मा व बाबुराम के पूरा के रहने वाले उमाशंकर मिश्रा ने विगत 1 सप्ताह पूर्व संगम पैथोलॉजी लैब पर यूरिक एसिड टेस्ट व यूरिन टेस्ट कराने आए थे जहां पर संगम पैथोलॉजी द्वारा उनकी जांच कर उन्हें 13.96 व 185 का रिपोर्ट दिया गया जिस पर वह अपना इलाज उसी रिपोर्ट के आधार पर चालू कर दिए और कुछ दिन पूर्व रमेश और उमाशंकर की अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें लेकर भदवर बाईपास स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल व राजातालाब निजी चिकित्सालय गए जहां चेकअप के दौरान यूरिक एसिड नॉर्मल व यूरिन टेस्ट नार्मल निकली वहां के डॉक्टरों का कहना रहा कि आप बिल्कुल स्वस्थ हैं आपको कुछ नहीं हुआ है जो दवा रिएक्शन किया है वह गलत तरीके से चलाए जा रहे दवा की देन है।ज्ञात हो कि रमेश शर्मा राष्ट्रीय मीडिया हेल्पलाइन के जिला अध्यक्ष मिर्जापुर व उमाशंकर मिश्रा पूर्वांचल प्रभारी है इसकी सूचना लगते हैं राष्ट्रीय मीडिया हेल्पलाइन के संगठन मंत्री नीरज सिंह तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए संगम पैथोलॉजी लैब पहुंचे जहां पर जांच के दौरान कोई भी साक्ष्य मांगने पर प्रस्तुत नही किया जा सका।वही मरीजो व आक्रोशित पत्रकारों से लैब के डॉक्टर जय प्रकाश पटेल में काफी नोकझोक भी हुई।आक्रोशित पत्रकारों ने सीएमओ वाराणसी से यह मांग की है कि अवैध रूप से संचालित हो रही संगम पैथोलाजी लैब के संचालक डॉक्टर जयप्रकाश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करते हुए इसे सीज किया और आरोपी डॉक्टर पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाय।राजातालाब में इसी तरह दर्जनों फर्जी लैब बगैर रजिस्ट्रेशन झोलाछाप डॉक्टरों के संरक्षण में संचालित हो रही है जो मरीजो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने में जुटी है और फर्जी रिपोर्ट देकर उन्हें मौत के मुँह में धकेलने का कार्य जोरो पर कर रहे है।संगम पैथोलाजी लैब के डॉक्टर जयप्रकाश पटेल से जब इस बाबत बात की गयी तो वह माफी मांगते हुए लैब बदनाम हो जाने की बात कहकर रोने लगे और हीलाहवाली की पाठ पढ़ाने लगे।वही इस बाबत सीएमओ वाराणसी बीबी सिंह का कहना रहा की फर्जी संगम पैथोलाजी लैब मामले की जानकारी हमे नही थी जानकारी हुई है जॉच कर दोषी डॉक्टर व फर्जी लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।