बरेली। जिले में कोरोना संक्रमण का बहुत तेजी से ग्राफ बढ़ रहा है। इसी के देखते हुए अखिल विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता अमन पटेल ने मुख्यमंत्री से कोरोना संक्रमित मरीजो के परिजनो को पीपीई कित पहनकर मिलने की अनुमति देने की मांग की है। इसके अलावा अमन पटेल ने सरकार से अस्पताल परिसर में कोरोना वार्डो मे कैमरे लगवाए जाएं और कैमरों के जरिए मरीजों के परिजन लाइव देख सके। इसके अलावा किसी भी मरीज की कोरोना से मौत होती है तो उसके परिजन को उसके शव को दिखा कर ही पैक किया जाए और अस्पतालों के बाहर एक नोटिस बोर्ड लगाया जाए। जिस पर लिखा हो कि अस्पताल मे कितने बेड खाली हैं कितने बेड भरे हुए है। जिसे मरीज के परिजनों को आसानी रहे। अमन पटेल ने बताया कि अभी हाल ही मे उनके चाचा चंद्रपाल गंगवार की कोरोना से मौत हुई थी। उन्होंने देखा कि अस्पतालों में अव्यवस्थाएं मिली इसलिए वह सरकार से मांग करते है कि अन्य लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।।
बरेली से कपिल यादव