नागल / सहारनपुर- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आई आई एम टी कोटा उमाही द्वारा छात्र छात्राओं के लिए लाइव प्रसारण सुनने का आयोजन किया गया । प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा संबधी टिप्स दिये जाने की सराहना की गयी तथा इसे अखंङ भारत के निर्माण के लिये क्रांतिकारी कदम बताया ।
इस अवसर पर संस्था के चैयरमैन ङा एस सी कुलश्रेष्ठ व कार्यकारी सचिव इंजिनियर इशू मित्तल ने कहा कि यह पहला अवसर है जब देश के किसी प्रधानमंत्री ने परीक्षा से पूर्व छात्र छात्राओं को संबोधन किया और उनका मनोबल बढाया । उन्होने कहा छात्रो को प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए । जीवन मे कोई भी कार्य दुष्कर नही है अगर व्यक्ति कुछ करने की ठान ले तो उसके रास्ते खुद ब खुद खुलते चले जाते है । उन्होने कहा कि वास्तव मे कक्षा बारह की परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं के लिये यह समय उनके जीवन का अहम पड़ाव होता है अगर इस समय सही मार्गदर्शन मिल जाये तो पत्थर भी सोना बन जाता है । प्रधानमंत्री की यह सोच गौरवशाली नव भारत निर्माण की है ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यकारी निदेशक ङा एस पी सिंह ,ङा संजय गहलौत , ङा अनुज सिंह , आशुतोष गुप्ता ,विकास चौधरी ,मनोज राणा , विकास कुशवाहा अरूण सैनी सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
– सुनील चौधरी सहारनपुर