शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में किसान कल्याण रैली को संबोधित करने आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपने जा रहे थे सपाइयों को रोककर भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है यह बात समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खान एवं उत्तर प्रदेश सपा सरकार में मंत्री रहे पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा ने कही।उन्होंने कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें किसानों की समस्याओं से रूबरू कराना चाहते थे लेकिन हम लोगों को मंडी समिति के पास ही रोक लिया गया हम लोगों ने इससे पहले भी जिलाधिकारी से मिलकर मोदी जी से मिलने का समय मांगा था लेकिन जब समय नहीं दिया गया तब हम लोग प्रदर्शन के लिए मजबूर हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने केवल किसानों को लुभाने के लिए झूठे वादे किए हैं धरातल पर उनका असर कहीं दिखाई नहीं दे रहा है उन्होंने कहा कि आज पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवं सांसद मोदी जी से मिलकर उन्हें किसानों की समस्याएं बताने जा रहे थे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया।
सौ करोड़ खर्च होनें के बाद भी किसानों के नहीं पूछे आंसू -राम मूर्ति :-
सौ करोड़ खर्च हुआ है रेली में- पूर्व सपा सरकार में मंत्री रहे राम मूर्ति वर्मा ने कहा कि इस रैली में किसानों का पैसा लगा है और जो भी रैली में भीड़ एकत्रित हुई है वह यहाँ के नेताओं ने नहीं बल्कि बाहर के मंत्रियो और नेताओं ने इक्कठा की है और जो पैसा खर्च हुआ है उसमें अधिकारियों ने भी गोलमाल किया है।इसके लिए हम आर टी आई के तहत इसके खर्च का एक एक पैसे का हिसाब लेंगे।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट