बरेली – प्रधानमंत्री देश की वर्तमान परिस्थितियों में आम आदमी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं विभिन्न सामाजिक संस्था द्वारा लगातार अपील भी कर रहे हैं कोरोना वायरस के चलते जो स्थिति पैदा हुई है वह स्थाई रूप से रहने वाली नहीं है, कुछ ही दिनों में यह मुश्किल वक्त खत्म हो जाएगा और फिर से जिंदगी चल पड़ेगी ।भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ईशान ईशू ने सभी बरेली वासियों से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री जी की अपील को सफल बनाएं 5 अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करके घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती दिया टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट चलाएं ऐसा करने से विश्व में आत्मविश्वास भरा संदेश जाएगा कि भारत कोरोना वायरस संकट में भी पूरा देश प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा है।
पीएम की लाइट बंद करके घर के दरवाजे पर दिए जलाएं जानें की अपील पर युवा नेता ने मांगा जनता से सहयोग
