वाराणसी/बाबतपुर-शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाजीपुर और वाराणसी दौरे पर एयरपोर्ट आगमन के दौरान सुरक्षा के प्रति घोर लापरवाही देखी गई।
जहा एक ओर एयरपोर्ट टर्मिनल तथा एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही और यात्रियों की पाँच स्तरीय जांच के बाद ही विमान तक पहुच रहे थे सभी यात्रियों की सघनता से जाच की जा रही थी वही एयरपोर्ट परिसर के बाहर रनवे के बाउंड्री के किनारे मंगारी रोड पर बाउंड्री से सटे पेड़ पर खड़े होकर आधा दर्जन स्कूली छात्र रनवे के भीतर की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर रहे थे वही दो ट्रक खड़ा कर उसके ऊपर भी खड़े होकर लोग वीडियोग्राफी कर रहे थे वहीं वहाँ ड्यूटी पर तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान आपस मे बातचीत करते नजर आए सिर्फ ड्यूटी की औपचारिकता निभाते दिखे
बताते चले कि एयरपोर्ट के आपरेशनल एरिया रनवे की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी आमतौर पर प्रतिबंधित है जिसकी खबर कई बार समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकी है समाचार प्रकाशित होने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन जागा और रनवे की बाउंड्री को ऊची कराने के साथ ही बाउंड्री पर वालराइटिंग करा कर लिखा गया कि फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी मना है वावजूद इसके फोटोग्राफी जारी है वो भी वीवीआईपी आगमन के दौरान
जो सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायु सेना के विमान से 11.36 बजे पहुचे एप्रन पर स्थानीय नेताओं के अगवानी के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से11.55 बजे गाजीपुर के लिए रवाना हुए एयरपोर्ट के एप्रन पर पीएम की अगवानी गवर्नर रामनाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय,मंत्री नीलकंठ तिवारी,एमएलसी लक्ष्मण आचार्य,अशोक धवन,विधायक डॉ अवधेश सिंह,विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक रविन्द्र जायसवाल, सुनील ओझा,विद्यासागर राय,जिलापंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर,धर्मेंद्र सिंह,दिलीप सोनकर,शैलेष पांडेय सहित दर्जनों नेताओ ने किया।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी