बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के आजाद नगर मे एक युवक ने पिता के धर्म परिवर्तन करने से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक के परिजनों ने एक मौलाना पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार आजादनगर निवासी श्री कृष्णा (25) के पिता हरिशंकर एक बैंक मे नौकरी करते है। कृष्णा भी प्राइवेट नौकरी करता था। परिजनों ने बताया कि उनके घर एजाज नगर गौटिया के रहने वाले एक मौलाना आता था। उसने हरिशंकर का धर्म परिवर्तन करा दिया। हरिशंकर चोरी छिपे नमाज अदा करते थे। इसकी जानकारी कृष्णा को हुई तो उसने विरोध किया। जिस पर घर मे विवाद शुरू हो गया। परेशान होकर 13 अप्रैल की देर रात श्री कृष्णा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने तबीयत बिगड़ने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है।।
बरेली से कपिल यादव