पिछले 24 घंटे की बारिश से नदी नाले उफान पर नगर से कई से मार्ग हुए बंद

मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा – 18 गांव का संपर्क टूट बारिश से दमोह जबलपुर मार्ग बंद हो गया है जिससे टीकमगढ़ छतरपुर रुट की बसे यहां से जबलपुर जाती है लंबी दूरी के इन यात्रियों के लिए परेशान होना पड़ रहा है कुछ बसें लंबी दूरी तय कर बाया जबेरा निकल रही है झलौन तेजगढ़ दमोह तेजगढ़ पठाघाट सारसबगली मार्ग बंद हो गया है तेन्दूखेड़ा के वार्ड क्रमांक आठ में घर में पानी भर गया सोमवार को नायब तहसीलदार नंदलाल यादव ने पहुंचकर पानी की निकासी की व्यवस्था कराई तेन्दूखेड़ा से जामुनखेडा मार्ग पर बने पठाघाट पुल पर पानी होने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करते नजर आए हैं लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालत बन गए हैं इस बारिश से18गांव का संपर्क कटा रहा पठाघाट का पुल लगातार बाढ़ ग्रस्त होने पर लोगों ने मांग उठाई है कि अब यदि पुल की ऊंचाई नहीं बढ़ाई गई तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे नगर से 25 किलोमीटर दूर तारादेही क्षेत्र के आसपास सारसबगली और खमतरा के बीच बना पुल पर पानी होने के कारण चार गांव सारसबगली खमरिया सर्रा का संपर्क टूट गया वहीं तारादेही से झलौन मार्ग पर बने पुल पर पानी होने से झलौन सर्रा तेजगढ़ मार्ग बंद ।
लोगों का यह हुआ नुकसान:-
तेन्दूखेड़ा मुख्य मार्ग से नगर परिषद की ओर जाने वाले मार्ग पर दोपहर में एक सरकारी अस्पताल का आवास की दीवार ढहने से पूरा मलबा रोड पर गिर गया गनीमत यह रही हैं कि जिस समय यह दीवार गिरी उस समय रिमझिम बारिश का दौर चल रहा था कोई भी व्यक्ति व स्कूली बच्चे इस मार्ग से नहीं निकल रहे थे अन्यथा गंभीर घटना घटित हो सकती थी पर इस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया । सारसबगली में एक गरीब परिवार का पत्थरों से बना एक मकान धराशाई हो गया है गनीमत यह रही है जैसे ही कुछ मकान की दीवार गिरी और आवाज आने पर सारे लोग घर के बाहर घटित हो सकता था वार्ड क्रमांक 9 में बना यह मकान पत्थरों से निर्मित था मकान चक्रेश विश्वकर्मा का बताया गया है।

-विशाल रजक,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।