आज़मगढ़/ मार्टिनगंज- दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव में शुक्रवार को 70 वर्षीय वृद्धा सावित्रीदेवी पत्नी हरिलाल की मौत हो जाने के बाद शनिवार को उसके दाहसंस्कार में ग्रामीणों तथा रिस्तेदार पिकअप से दुबार्सा जाते समय दीदारगंज-अम्बारी मार्ग पर पल्थी बैंक के पास चालक की लापरवाही गांव वालों को भारी पड गयी थी। जिसमें लगभग 27 लोग सवार थे। शनिवार को दोपहर अनियन्त्रित पिकअप में सवार लोगो में दो की मौत घटना स्थल पर तथा दो की अस्पताल ले जाते समय हो गयी थी। जिसमे पंचम राजभर 60 पुत्र सुखराम,संतोष 32 पुत्र बाबूराम, निवासी आमगांव, थाना दीदारगंज, जगदीश 50 पुत्र कुनयी अमनावें,सतीश 40 पुत्र बाबूराम ग्राम अरंद थाना खेतासराय,जौनपुर की हादसे में मृत्यु हो गयी थी। जिनका शव पोस्टमार्टम के बाद रात्रि 11 बजे घर लाया गया। मृतकों की लाश गांव में पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतकों के परिवार वाले शव को देखते ही दहाड़ें मार मार कर रोने लगे। पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों की चीख पुकार को देखते हुए मृतकों का दाहसंस्कार रविवार को सुबह ही अलग अलग जगहों पर कर दिया गया। आमगांव के मृतक पंचम राजभर तथा अरंद गांव के सतीश के शव का दाहसंस्कार जौनपुर जिले के गोमती नदी के पिलकिछा घाट पर सुबह कर दिया गया। आमगांव के ही मृतक सन्तोष का दाहसंस्कार गांव में ही गंभीर रूप से घायल पिता बाबूराम ने मुखाग्नि दे कर किया। मुखाग्नि देते ही घायल पिता अचेत हो कर गिर पड़े। आनन फानन में परिजन उन्हें शाहगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराये जहाँ हालत गंभीर बनी हुई है। वहीँ अमनावें निवासी मृतक जगदीश का दाहसंस्कार बंधवा महादेव घाट पर किया गया। वही जगदीश के सगे भाई सूबेदार की हालत गंभीर बनी हुई है जो वाराणसी के अस्पताल में जीवन और मौत से लड़ रहे है। दीदारगंज थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि पल्थी हादसा में गंभीर रूप से घायल 6 लोग अभी भी वाराणसी के अस्पताल में मौत से जूझ रहे है। एवं ग्राम प्रधान पल्थी जेपी यादव के तहरीर पर पिकअप पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़