शेरकोट/ बिजनौर- पालिका प्रशासन द्वारा लाखो रुपयों की लागत से बनवाई गई सड़क महज लगभग 10 दिनों में ही उखड़ने लगी हैं।जिसको लेकर लोगो में रोष है।नगरवासियो ने ठेकेदार पर मानक के अनुरूप सामग्री नही लगाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी बिजनोर से जांच की मांग की है।
बता दे कि पालिका प्रशासन द्वारा नगर के मोहल्ला शेखान में पूर्व सभासद विसाल अहमद के घर के सामने मजबूत व पक्की सड़क को तुड़वाकर पुनः बनवाया गया है।अभी उक्त सड़क को बने हुए 10 दिन ही हुए होंगे कि सड़क जगह जगह से क्रेक होनी शुरू हो गयी।लोगो का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण में जंहा दोयम क्वालिटी की ईंट का प्रयोग किया गया वही सड़क निर्माण में भी केवल खाना पूर्ति की गई।और मानक के अनुसार सामग्री नही लगाई गई।लोगो ने सड़क निर्माण के समय इसका विरोध करने के साथ साथ उस समय पालिका प्रशासन से भी शिकायत की परन्तु आरोप है कि पालिका प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया।अब लाखो रुपये खर्च करने के बाद ठेकेदार द्वारा बनाई गई यह सड़क स्वंय अपना हाल बयां कर रही है।इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी धर्म राज राम का कहना है कि उन्होंने जांच के लिए जे ई को कह दिया है।जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।उधर नगर के ही अफजाल,शिराज ,पुनीत,राशिद,सुलेमान ,अबरार आदि का कहना है कि यदि पालिका प्रशासन द्वारा ठेकेदार के काम पर पर्दा डालने की कोशिश की गई तो वे इस बारे में जिलाधिकारी बिजनोर से मिलकर उनके स्तर से जांच कराए जाने की मांग करेंगे।
– अमित कुमार रवि,शेरकोट