पालिका की बोर्ड बैठक में सालाना बजट सर्व सम्मति से पास

कोंच(जालौन)नगर पालिका परिषद के सभागार में गुरूवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सालाना बजट पर आय ब्यय का व्योरा प्रस्तुत किया गया इस बोर्ड बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की चैयर मैन डा.सरिता आनन्द अग्रवाल ने की इस बोर्ड बैठक में सालाना बजट पेश किया गया जिसको बोर्ड द्वारा सर्व सम्मति से पास किया गया जिसमे 8 लाख 71 हजार 91 रुपया की पालिका को बचत हुई है और अपने अपने बार्डों में बिकास कार्य को लेकर लगभग 50 लाख रुपये के निर्माण कार्यों को भी बोर्ड द्वारा हरी झंडी दी गयी भीषण गर्मी को देखते हुये नगर के कई सार्वजानिक स्थानों पर पेयजल की मांग को लेकर नगर हित में प्याऊँ लगबाने की भी सर्व सम्मति से हरी झंडी दी गयी है बित्तीय पॉवर को लेकर जब पटल पर प्रस्ताव रखा गया तो सभासदों ने इस प्रस्ताव को अगली बैठक में बिचार करने को कहा बैठक में कई ऐसे प्रस्ताव भी सभासदों द्वारा दिये गए जो बिकास कार्य से सम्बंधित रहे उन कार्यों को कराने के लिये अपने अपने पत्र दिये इस बोर्ड बैठक में पुष्पेन्द्र सिंह सलोनिया अर्चना रजक बिमला यादव विजय बाबा बाल्मीकि धर्मेन्द्र यादव मनोज गुप्ता अनिल पटेरिया अरविन्द खटीक रबि कान्त कुशबाहा सितारा बेगम नसीम निहारिया शकील अहमद मकरानी नंदिनी कुशबाहा बिशाल गिरबासिया मुवारक कुरैशी दंगल सिंह यादव महावीर यादव पूजा भदोरिया मुहम्मद जाहिद प्रयंका सर्राफ अमित यादव समसुद्दीन मंसूरी बंदना यादव और रुबीना राइन के अलाबा अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार अवर अभियंता सतीश कमल आर आई सुनील कुमार यादव सफाई निरीक्षक अभय सिंह यादव पी डव्लू सी जीवन लाल एकाउंटेंट चंद्र प्रकाश गुप्ता सफाई लिपिक ओमप्रकाश बरार टेक्स लिपिक सीमा बेगम काशीराम वर्मा प्रेम वर्मा भीमू बाल्मीकि राजेश यादव लकी दुबे आशीस यादव अनुराग गुप्ता अनुज पाटकार शहजाद अहमद सहित कई लोग मौजूद रहे इस नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में प्रोसीडिंग का कार्य स्थापना लिपिक विजय अवस्थी द्वारा किया गया कुल मिलाकर यह बोर्ड बैठक शांति पूर्ण ढंग से समपन्न हो गयी

अभिषेक कुशबाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।