बरेली- पार्षद की शिकायत पर आज एडिशनल सीएमओ डॉ अशोक कुमार सैदपुर हॉकिंस के एएनएम सेंटर को औचक निरीक्षण करने पहुंचे।
बता दें कि पार्षद दीपक सक्सेना द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी स्वास्थ विभाग के अवर अभियंता आरिफ की लापरवाही के कारण नाली के ऊपर रैंप तथा एएनएम सेंटर में जाने के लिए कोई भी सीढ़ी नहीं बनाई गई जिससे क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को एएनएम सेंटर जाना बहुत ही दुष्कर कार्य लगता है इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम सेंटर पर कोई भी फर्नीचर की व्यवस्था नहीं की गई है मौके पर संविदा कर्मचारी एएनएम मोनिका सिंह मिली जिन्होंने अवगत कराया कि एएनएम सेंटर पर आते समय कई बार बच्चे नाली में गिर जाते हैं। उन्होंने अपने अधिकारियों को इस संबंध में अवगत भी कराया है तथा फर्नीचर के लिए भी मांग की है परंतु स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण बच्चों एवं महिलाओं को विशेष रूप से अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीमार महिलाएं और बच्चे ठंड के दिनों में जमीन पर सीमेंट के कट्टे बिछा कर बैठे हुए मिले जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगता है।
विभाग की हीला हवाली के चलते जब शहर के एएनएम सेंटरों की यह दुर्दशा है तब गांव और दूरस्थ स्थानों पर क्या हाल होगा इसका सहजता से अंदाजा लगाया जा सकता है ।फिलहाल एडिशनल सीएमओ ने जल्द ही व्यवस्था में सुधार का पार्षद को आश्वासन दिया है ।पार्षद दीपक सक्सेना ने बताया कि वह निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।