पानी निकासी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

चन्दौली- मुग़लसराय स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर सतपोखरी गाँव मे नाली का पानी नही निकलने से हो रही हैं परेशानी कई वर्षो से बजबजाती नाली के पानी के कारण दुगन्ध तथा अनेक प्रकार की बीमारियों का आगमन हो रहा है। किसी बड़ी बीमारी के शिकार हो सकते है नगर लोग गंदे नाली के पानी के वजह से जिससे ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। नाली के पानी का सही तरह से निकासी नही होने से बदबू उतपन्न हो रहा है। ग्रामीणों का आक्रोश इस कदर है कि जिला प्रशासन व ग्राम प्रधान के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया व नारे लगाये ग्राम प्रधान को इस समस्या के बारे में कई बार ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन उनके सर के ऊपर से निकल जाता है पूर्व ग्राम प्रधान बाबु हाजी ने भी नाली के पानी नही निकलने पर विरोध किया कहा कि 2015 से 2017 वर्ष तक सेठ जी के मकान से लेकर महावलपुर बार्डर तक का नाले का सफाई एवं मरम्मत व ढक्कन का पांच लाख रुपये खर्च के लिए आया था । लेकिन अभी तक नाली का कार्य नही हो पाया पूरे गाँव सतपोखरी मे जल जमाव बना रहता है। अगर इस समस्या का जल्द से जल्द इंतेजाम नही हुआ तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे जिला प्रशासन को चेताया प्रदर्शन करने वाले लोग । पूर्व प्रधान बाबु हाजी, मो0 इरसाद , शहाबुद्दीन, नौसाद कुरैशी, कमल जायसवाल, गुड़िया गुप्ता, शाहनवाज , चंदा देवी,लक्ष्मी देवी, भकोला,आदि लोग मौजूद रहे है।

रंधा सिंह चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *