मेरठ- पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का जासूस जाहिद मेरठ कैंट में तीन बार आया था। जाहिद के साथ एक और युवक था, जिसने कैंट की गोपनीय जानकारी जुटाकर दी। जाहिद का संपर्क कहीं जासूसी में पकड़े गए सैन्यकर्मी कंचन सिंह से तो नहीं था, इसका पता लगाने के लिए एसटीएफ मेरठ की टीम ने रविवार को बुलंदशहर पहुंचकर जाहिद से गहन पूछताछ की। वहीं, एटीएस, आईबी सहित अन्य एजेंसियां भी जाहिद से पूछताछ में जुटी हैं।
खुर्जा, बुलंदशहर में पकड़े गए आईएसआई के जासूस जाहिद की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका पता लगाने के लिए सुरक्षा और जांच एजेंसियां जुटी हैं। जाहिद के पाकिस्तानी रिश्तेदार माजिद, इमाम, अतीकुर्रहमान व इजराइल कराची में हैं, जो त्योहार के बहाने भारत आते थे। खुफिया विभाग के मुताबिक जाहिद के रिश्तेदार आईएसआई एजेंट हैं। उन्होंने ही जाहिद को जासूसी करने के लिए तैयार किया था। यह बात जाहिद ने पुलिस को बताई थी। जाहिद के संपर्क में मेरठ के भी कई लोग थे, जिनकी जानकारी जुटाने में भी एसटीएफ लगी है। जाहिद से पूछताछ करने के लिए मेरठ से एटीएस, आईबी की टीम बुलंदशहर पहुंची। इसके अलावा लखनऊ व अन्य जनपदों से सुरक्षा एजेंसियों ने बुलंदशहर में डेरा डाल दिया है। मेरठ छावनी का नक्शा और गोपनीय जानकारी जाहिद को किसने दीं, इस सवाल का जवाब सुरक्षा एजेंसियां तलाश रही हैं।
जाहिद से चल रही पूछताछ
आईजी मेरठ रेंज, रामकुमार ने बताया कि, जासूस जाहिद ने मेरठ में तीन बार आने की बात कही। जाहिद के चार रिश्तेदार पाकिस्तान आईएसआई एजेंट हैं, जिनके संपर्क में वह था। दो बार जाहिद को पाकिस्तान बुलाकर आईएसआई अधिकारियों से मुलाकात कराई है। उससे गहन पूछताछ जारी है।