*मुखौटा प्रतियोगिता मे ऊषा रही अव्वल
बरेली- ब्लाक संसाधन केंन्द्र रिछा (दमखोदा) पर लर्निंग आउटकमस (शिक्षण परिणाम) की पाँच दिवसीय कार्यशाला आज समाप्त हो गयी। प्रशिक्षण(कार्यशाला) में आज प्रशिक्षक देवकुमारी गंगवार ने सभी प्रतिभागियों से विभिन्न प्रकार के मुखौटे, पपेट आदि बनवा कर उनसे बिभिन्न प्रकार की कहानियों के माध्यम से शिक्षण कराना बताया, जिसे सभी प्रतिभागियों ने बढ़े उत्साह पूर्वक पपेट और मुखौटे बनाये। इसमे ग्रुप छह की इंचार्ज ऊषा गंगवार सदस्यों द्वारा पेश प्रतियोगिता अव्वल रही, इसपर ग्रुप इंचार्ज ऊषा गंगवार व सभी सदस्यों को वरिष्ठ एबीआरसी बलबीर सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। वरिष्ठ सह ब्लाक समन्वयक बलवीर सिंह ने बताया कि पपेट,मुखौटों और पोस्टर द्वारा शिक्षा देना शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर से साबित होगा। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद वर्मा व मन्त्री मोहम्मद हसन ने भावी पीढी की नींव बेसिक शिक्षा को और बेहतर ढंग से करने का संकल्प कराकर, शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षक हरीश कुमार ने शिक्षण से सम्बंधित अनेक गतिविधिया कराई जिससे शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।प्रशिक्षक अनीस अहमद, सत्यपाल, धुव्र नारायण मिश्र, ने रस्सी के माध्यम से गणित की विभिन्न आकृति बना कर रोचक गतिबिधिया कराई।इस अवसर पर वरिष्ठ सह समन्वयक ब्लाक बलवीर सिंह, समन्वयक मोहम्मद आकिल,न्यायपंचायत प्रभारी मनोज गंगवार,प्रमोद कुमार, योगेंद्र कुमार, दशरथ सिंह,के अलावा मधु आर्या,ऊषा गंगवार, सुनीता, छत्रपाल गंगवार, पुष्पेंद्र गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट