पांच दिन से विजली आपूर्ति व्यवस्था छिन्न भिन्न उपभोक्ता परेशान

बरेली/ सिरौली। विभागीय लापरवाही के चलते सिरौली नगर सहित पूरे इलाके की गत पांच दिन से विजली आपूर्ति व्यवस्था का बुरा हाल है जिससे लोगो मे जबरदस्त गुस्से का माहौल बना हुआ है। यह बता दें कि पिछले पांच दिनों में तीन दिन बडी लाइन खराब होने के कारण आपूर्ति ठप रही इसके बाद एक दिन स्थानीय स्तर पर खराबी बताकर विजली बंद रही आई तो हर 10 मिनट की आवाजाही होती रही और शनिवार को वारिश होने का बहाना बताकर दोपहर से आपूर्ति सब स्टेशन से बंद कर दी इसके बाद देर रात्रि तक इनकमिंग खराब होने के कारण आपूर्ति बंद रही फिर आज सुबह बड़ी लाइन तीसरी बार ब्रेकडाउन रही आज दोपहर 2 बजे विजली आई फिर लाइनमैनों द्वारा लगातार सट डाउन लेने के कारण मात्र पूरे दिन में घंटे भर विजली नही मिली लोग भीषण गर्मी में पूरे दिन व्याकुल रहे और ऊपर से आने के उपरांत लोगो को विजली सप्लाई नही दी गई। यानी विजली कर्मियों को जरा सा बहाना चाहिए विजली बंद करने का जिससे उपभोक्ता परेशान रहे‌ं तथा वाल्मीकि मोड़ स्थित ट्रांसफार्मर से जाने वाली सप्लाई मौहल्ला मुरावटोला, मुगलान में लाइट आते ही सिंगल फेज में हो जाती है। अपकी जानकारी के अनुसार यह भी बता दें आंवला से सिरौली को गत वर्ष 33 केवी की नई लाइन बनाकर चालू की गई वह लाइन इतनी घटिया स्तर की डाली गई कि जरासी तेज़ हवा चलने पर ब्रेकडाउन होना आम बात है ऐसे ही सिरौली में नए तार पोल पड़ने के वावजूद अगर आसमान से एक पानी की बूंद गिरी नगर सहित इलाके की बिजली बंद कर दी जाती । इसका मतलब साफ है कि जो कार्य हुआ है वह सही मानक के अनुसार नही हुआ । फिलहाल विजली विभाग की मनमानी को लेकर लोगो मे जबरदस्त गुस्सा है। आमजनो ने अधिकारियों से पूरे दिन लाइनमैनों द्वारा लिए जाने वाले अनगिनत सैट डाउन लेने पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की है ।ताकि लोगो को सही बिजली मिल सके ।

संवाददाता अदनान खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *