पहले भी गठबंधन किया था अब फिर गठबंधन किया है

आजमगढ़- आजमगढ़ आये बीजेपी के प्रदेश महामंत्री व एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने सपा बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि दो लड़कों ने 2017 में गठबंधन किया था उसका क्या हश्र हुआ सभी जानते हैं वहीं अब बुआ भतीजे का गठबंधन हो रहा है इसका भी वही हश्र होगा। बीजेपी राजनीति में काम कर सभी चुनौती को स्वीकार कर रही है। हम कार्यक्रमों के माध्यम से कार्य का विस्तार किया है और जनता के बीच जा रहे हैं। अगर हमने काम किया तो निश्चित रूप से समर्थन मिलेगा। प्रदेश में हम 74+ सीट पर काम कर रहे हैं। हमने किसी योजना में कोई भेदभाव नहीं किया। इसलिए अपने पर अविश्वास क्यों करें। हमको अपने काम पर भरोसा। सपा बसपा गठबंधन निगेटिविटी के आधार पर बन रहा है। कोई रचनात्मक मुद्दा नहीं है। आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व एम एल सी विजय बहादुर पाठक ने सोमवार को प्रेस वार्ता किया। विजय बहादुर पाठक ने कहा कि 2014 मे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार बनाने के बाद माननीय मोदीजी ने दो बातें कहीं थी सबका साथ सबका विकास और गरीब की सरकार। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में गरीबों को केन्द्र में रखकर जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई और उसका सीधा लाभ सभी जाति वर्ग समुदाय सभी धर्मों के लोगों को बिना किसी भेदभाव के मिला है। केन्द्र सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया साथ ही गरीब सवर्णों को दस प्रतिशत का आरक्षण भी दिया। लोकसभा चुनाव नजदीक है। अकेले चुनाव में जाने का साहस सपा बसपा और कांग्रेस जैसे दल नहीं जुटा पा रहे हैं। गठबंधनों का दौर जारी है बुआ और बबुआ ने गठबंधन किया है । इसके पहले भी दो लड़कों का गठबंधन हुआ था प्रदेश की जनता ने उसका क्या हस्र किया था हम सब ने देखा है । बुआ बबुआ के अवसरवादी गठबंधन का भी वही हस्र प्रदेश की जनता करेगी।बुआ बबुआ के गठबंधन का उद्देश्य प्रदेश की जनता का उत्थान करना नहीं है। प्रेस वार्ता के दौरान बुआ बबुआ ने गठबंधन का उद्देश्य बताते हुए कहा था कि उनका उद्देश्य भाजपा और उनके सहयोगियों को रोकना है उनका गठबंधन नकारात्मक है लेकिन प्रदेश की जनता की सोच सकारात्मक है जनता इनके झांसे में आनेवाली नहीं है। बुआ और बबुआ को चिंता प्रदेश की जनता की समस्याओं को लेकर नहीं है वह सिर्फ गरीबों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों, युवाओं, किसानों ,महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रहे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को रोकना चाहते हैं । आगामी लोकसभा चुनाव में हम केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। देश की जनता का विश्वास मोदीजी पर और बढ़ा है और आगामी चुनाव में समृद्धशाली वह सशक्त भारत बनाने के लिए देश की जनता मोदीजी का समर्थन करेगी। आगामी 16 तारीख को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक है जिसमें 15 जनवरी से 10 फरवरी तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, श्री कृष्ण पाल, राकेश सिंह , अवनीश चतुर्वेदी मृगांक शेखर सिन्हा , विवेक निषाद उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *