पहले बनाए माहौल तब करें टिकट की दावेदारी: कांग्रेस हाईकमान का टिकटार्थियों को दो टूक

हरिद्वार/रुड़की – कांग्रेस हाईकमान ने दावेदारों को साफ-साफ कहें दिया है कि वह पहले अपने पक्ष में माहौल तैयार करे। तब जाकर टिकट की दावेदारी करें। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर संजय पालीवाल के पास जो भी दावेदार जा रहा है। वह उसे यही कह रहे हैं कि पहले अपने धरातलीय स्थिति मजबूत करें। पार्टी कार्यकतार्ओं को जोड़ें । जीत के समीकरण बनाएं। तब जाकर टिकट के लिए दावेदारी करें माना जा रहा है कि इसीलिए सभी दावेदार चुनावी मैदान मैं तेज गति से दौड़ रहे हैं। जो अभी तक मात्र टिकट के लिए ही चर्चा में थे ।वह और उनके समर्थक आज मैदान गली मोहल्लों में नजर आ रहे हैं। सियासतकारों की मानें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दावेदारों को ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि भाजपा के दावेदार अपने-अपने पक्ष में बहुत ज्यादा माहौल बना चुके हैं। स्थानीय भाजपा संगठन भी चुनावी अभियान को रफ्तार दिए हुए हैं। ताकि तैयारियों की दृष्टि से मुकाबले में आ जाएं। लिहाजा सभी दावेदारों को कांग्रेस ने भी ऐसा ही करने के लिए कहा है । बता दें कि चुनाव तैयारियों की दृष्टि से भाजपा ने कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी पर बढ़त बना रखी है । वहीं जानकारी मिली है कि मेयर टिकट के प्रबल दावेदार अशोक चौहान,सचिन गुप्ता ओमप्रकाश सेठी,हंसराज सचदेवा, श्रेष्ठा राणा के पति पूर्व मेयर यशपाल राणा, पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक ने जनता के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लग गई है। आज से इनकी कोशिश चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले सब से मिलने जुलने की है। जिसके चलते इन नेताओं के समर्थक भी गली मोहल्लों में बैठक कर रहे हैं। फिलहाल की स्थिति में कांग्रेस टिकट के अन्य दावेदार इन के सामने कहीं नहीं टिक रहे हैं। क्योंकि बहुत सारे कांग्रेस टिकट के दावेदारों का तो यही कहना है कि टिकट मिलने के बाद ही सक्रिय होंगे। इससे पहले दौड़-धूप करना का कोई फायदा नहीं। जबकि कांग्रेस टिकट के मजबूत दावेदार अशोक चौहान, ओम प्रकाश सेठी और सचिन गुप्ता का मानना है कि चुनाव कार्यक्रम से पहले शहर के प्रत्येक नागरिकों से रूबरू होना जरूरी हैं। अब की भाग दौड़ का लाभ निश्चित रूप से चुनाव में मिलेगा। यह बात सही है कि टिकट फाइनल पार्टी हाईकमान को करना है । पर यदि सभी गली मोहल्लों में जाकर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा तो इसका लाभ कहीं ना कहीं पार्टी को मजबूती मिलेगी। कांग्रेस नेता अशोक चौहान ने पिछले 2 दिन के भीतर आदर्श नगर सोलानीपुरम सोलानी कुंज आइआइटी परिसर सिविल लाइन उत्तरी, सिविल लाइंस मध्य और सिविल लाइंस दक्षिणी के अलावा साकेत राजपूताना चाव मंडी चंद्रपुरी मकतुलपुरी और रामनगर में बैठके की। अशोक चौहान ने कांग्रेस कार्यकतार्ओं व आम जनता से कहा है कि वह रुड़की नगर का तेजी से विकास कराने के लिए वह रुड़की का संपूर्ण विकास चाहते हैं । उनकी कोशिश है कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाया जाए । कांग्रेस टिकट के दावेदार ओम प्रकाश सेठी ने रामनगर ,पुरानी तहसील, सती मोहल्ला सिविल लाइंस, गणेशपुर में कई जगह पर बैठक की । इस अवसर पर उन्होंने कहा है कि यदि कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें चुनाव लड़ने का अवसर दिया तो सभी को साथ लेकर जीत का चुनाव लड़ेंगे । उन्होंने कहा कि कार्यकतार्ओं का सम्मान सर्वोपरि है वह कभी किसी कार्यकर्ता को निराश नहीं होने देंगे। वहीं कांग्रेस नेता हंसराज सचदेवा ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। उनके समर्थक भी पिछले कई दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकर कर रहे हैं। वह पार्टी कार्यकतार्ओं से कह भी रहे हैं कि यदि उन्हें टिकट मिला तो वह मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे सबको साथ लेकर चलेंगे। पूर्व चेयरमैन एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश कौशिक भी समर्थकों से बातचीत का दौर जारी रखे हुए हैं। वह टिकट के लिए हाईकमान को भी विश्वास में लेने की कोशिश में लगे हैं। उनका कहना है कि वह सबसे पुराने और निष्ठावान कांग्रेसी है ।इसीलिए उन्हें ही मेयर के चुनाव लड़ने का अवसर दिया जाना चाहिए।

– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।