पर्यटन मंत्री की विधानसभा के मुख्य बाजार में पानी की भारी किल्लत : कवींद्र इष्टवाल

उत्तराखंड /चौबट्टाखाल : यूँ तो पहाडों पर जल जीवन मिशन पर तेजी से काम चल रहा है परंतु पुराने जल स्रोतों ,पम्पिंग पेयजल योजनाओ को दुरस्त नही किया गया है हरेक योजना, स्रोत रिपेयरिंग मांग रही है

आज आपको पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की विधानसभा चौबट्टाखाल के मुख्य बाजार एकेस्वर में पानी की भारी किल्लत के बारे में बता रहे हैं एकेस्वर बाजार में नौगढू पेयजल योजना से जलापूर्ति होती है ग्रामीणों का कहना है कि जल स्रोत पर पानी बहुत है परंतु सम्बंधित विभाग जल स्रोतों की देखभाल नही करने की वजह से पानी की किल्लत हो रखी है सुबह 4 बजे पानी खुलता है 9 बजे बन्द होता है और एक परिवार को मुश्किल से 3 डब्बे पानी मिलता है

इस बारे में उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को कई बार सूचित किया जाता है परन्तु फिर कार्य नही हो रहा है

आपको बता दें कि चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों पर अभी से पानी की भारी किल्लत की खबरे हम आपको दिखा चुके हैं परन्तु अभी भी शासन प्रशासन द्वारा इसपर कोई अमल नहीं किया गया है

कांडा पम्पिग पेयजल योजना
मल्ली सतपुली बंगला बस्ती पानी की किल्लत
कसानी चौबट्टाखाल आदि की खबरे अभी तक चल चुकी है परन्तु विभाग अभी शांत है तब तक जबतक हाहाकार नही हो जाता।

– इंद्रजीत असवाल, पौड़ी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *