बिहार: (दरभंगा)दलित मुस्लिम समाज की ओर 10वीं और 12वीं के इम्तेहान में कामयाबी हासिल करने वाले बच्चों का हौसला बढाने के लिए मुहल्ला मिर्जापुर में मो. हिरा साहब के मकान पर राईन समाज के बच्चों का एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यकर्म की सदारत मो. अमिरूल (सचिव शिकलगर समाज) ने की जबकि संचालन दलित मुस्लिम समाज के संयोजक डा. अयुब राईन ने किया। इस मौके पर पत्रकार डा. अब्दुल मतीन कासमी,मास्टर मो सगीर ,शकील, मो. सरफराज,कलीमुद्दीन अहमद ,मो. हिरा,मो0 कैयुम ,लाल मोहम्मद के हाथों 10 बच्चों को को तोहफा दिया गया.
छात्र – छात्राओं के नाम इस तरह हैं – उम्मत परवीन,नाजनी परवीन,मुसकान परवीन,यासमीनपरवीन,मो.अकरूद्दीन,मो. शाहिद अली,मो.असलम,मो.बाबर,मों इरफानऔर मो. मुन्ना .तथा
अंत में धन्यवाद अर्पण मो. आमिर सुहैल ने किया।
– नसीम रब्बानी ,पटना /बिहार
परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को दलित मुस्लिम समाज की ओर से किया गया सम्मानित
