परिषदीय स्कूल अब सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है- डॉ डीसी वर्मा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर के हाईवे पर स्थित गीता पैलेस मे सोमवार को ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान-अध्यापक संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने किया। कार्यक्रम मे मनकरी स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधायक ने कहा कि बेसिक स्कूलों की स्थिति भाजपा शासन मे बहुत सराहनीय हुई है और अब सरकारी स्कूलों के छात्र किसी सुविधा से वंचित नही है। आज प्राथमिक विद्यालय कॉवेंट को पीछे छोड़ रहे है। बीईओ प्रियांशी सक्सेना ने कहा कि डीबीटी व निपुण भारत के विषय मे पीपीटी से जानकारियां दी। पूर्व ब्लाक प्रमुख पति सतेंद्र यादव ने कहा कि योजनाओं की प्रगति एवं समस्याओं के समाधान के साथ-साथ शिक्षकों एवं ग्राम प्रधानों के बीच संबंधों को बेहतर बनाया जाए। डायट प्रवक्ता सावित्री यादव ने कहा कि ब्लॉक के स्कूलों मे शिक्षा मे हो रहे बदलाव की तारीफ की। चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, सीएचसी प्रभारी डॉ संचित शर्मा, सीडीपीओ प्रभारी राखी गुप्ता, डायट प्रवक्ता सावित्री यादव, एडीओ पंचायत सतीश शर्मा ने स्कूलों मे आ रही कठिनाइयों के निवारण व सुझाव पर विस्तार से चर्चा की। अंत मे अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान, बीडीसी व शिक्षक, शिक्षिकाये शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन नरगिस परवीन ने किया। इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष कपिल यादव, योगेंद्र गंगवार, हरीश बाबू गंगवार, राहुल यदुवंशी, संदीप कुमार गुप्ता, रमेश कुमार पपनै, आनंद स्वरूप शर्मा, महेंद्रपाल गंगवार, प्रद्युमन यादव, एआरपी सौरभ बाजपेई, जनार्दन तिवारी, हरिओम दत्त, प्रेमपाल गंगवार, राजकुमार यादव, योगेश गंगवार, प्रदीप पांडे, परम कृष्णपाल, मनोज शर्मा, संगीता सिंह, प्रीति सिंह, प्रधान राहुल सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।