बरेली। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण शुरु हो गया है। शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय गौतारा में कक्षा छह से आठ तक पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को पुस्तकें वितरित की गई। आपको बता दें कि ब्लॉक क्यारा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौतारा में प्रधानाध्यापक मानवेंद्र सिंह यादव व ग्राम प्रधान पंकज गंगवार ने छात्र छात्राओं को पुस्तक वितरण की। पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे खिले। प्रधान पंकज गंगवार ने पुस्तकों का वितरण करते हुए बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षा के महत्व को बताया। प्रधानाध्यापक मानवेंद्र सिंह यादव ने बच्चों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को अधिक खतरा है। इसलिए सभी को संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतनी की जरूरत है।।
बरेली से कपिल यादव