परिषदीय बच्चे भी पा रहे हैं ऑनलाइन एजुकेशन

बरेली/फ़तेहगंज पश्चिमी -मिशन शिक्षण संवाद बरेली के द्वारा ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें जिला संयोजक रूपेंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों से व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षण कार्य करने के लिए कहा था जिस के क्रम में 50 से अधिक विद्यालय व्हाट्सएप पर शिक्षण कार्य शुरू कर दिए हैं 100 से अधिक शिक्षक इसमें सम्मिलित हैं मिशन शिक्षण संवाद बरेली द्वारा टीम के रूप में कार्य किया जा रहा है जिसमें कुछ शिक्षक शैक्षिक सामग्री का निर्माण कर रहे हैं कुछ व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उन्हें प्रसारित कर रहे हैं कुछ शिक्षक ऑडियो शैक्षिक सामग्री तैयार कर रहे हैं विभिन्न विकास क्षेत्रों के शिक्षक इस मुहिम से जुड़ते चले जा रहे हैं मिशन शिक्षण संवाद उत्तर प्रदेश के द्वारा भी सभी जनपदों में दैनिक कार्य प्रतिदिन भेजा जा रहा है जिसे व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है सभी शिक्षकों से आवाहन किया गया था कि वे बच्चों को दीक्षा एप के प्रयोग के लिए जागरूक करें और यदि कहीं समस्या आए तो उसका समाधान करें मिशन से जुड़े शिक्षकों द्वारा जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं उसमें ग्राम वासियों विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को भी जोड़ा गया है जिसके कारण परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी ऑनलाइन शिक्षा का लाभ उठा पा रहे हैं मिशन शिक्षण संवाद बरेली के द्वारा पूर्व में ही ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी का निर्माण किया जा चुका है जिसके द्वारा भी बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं
मिशन द्वारा बच्चों को अंग्रेजी गणित विज्ञान शारीरिक शिक्षा कला क्राफ्ट योग शिक्षा स्काउट गाइड इत्यादि से संबंधित दैनिक कार्य भेजा जा रहा है।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।