*योग से मनुष्य रहता है निरोग , अंजू अग्रवाल नगर पालिकाध्यक्ष मु0 नगर
मुज़फ्फरनगर – 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने अपने आवास पर जहां परिवार सहित योग किया तो वहीं जनपद वासियों को योग दिवस की हार्दिक शुभकामनायें भी दी उन्होंने कहा की इंसान को अपने कीमती समय में से थोडा सा समय अपने शहरी को स्वस्थ रखने के लिए भी निकालना चाहिए अर्थात कुछ समय योग भी करना चाहिए योग से मनुष्य निरोग रहता है।
आज योग पूरी दुनिया में योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है योग करने से मनुष्य का स्वस्थ रहना स्वाभाविक है ।कोरोना वायरस महामारी के दौरान इसकी और उपयोगिता बढ़ जाती है । कोविड-19 के दृष्टिगत वर्षो की भांति हम सब एक साथ एकत्रित होकर तो योग नहीं कर पाएंगे परंतु शासन और सरकार की गाइड लाइन के अनुसार तथा अपनी नैतिकता के बल पर हम अपने अपने घरों में अपने परिवार के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ करो योग और रहो निरोग ।
रिपोर्ट भगत सिंह