हरदोई- हरदोई में एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा चुके प्रेमी युगल की शादी के लिए जब परिवार ने इंकार किया तो प्रेमी युगल ने अपने प्यार को बचाने के लिए पुलिस से मदद मांगी पुलिस ने मामले की जांच की और जांच में दोनों के बालिग पाए जाने के बाद उनकी रजामंदी से थाने में ही शादी करा दी।विधि विधान से दोनों की मंत्रोच्चारण और अग्नि के सात फेरों के साथ शादी सम्पन्न हुई।
कोतवाली में शादी की यह तस्वीरें जिले के कोतवाली सांडी की हैं।जहां प्रेमी युगल की शादी का जब परिजनो ने विरोध किया तो पुलिस ने प्रेमी युगल की उनकी रजामंदी से कोतवाली में ही शादी करा दी।दरअसल कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरौली कठेरियान की रहने वाली आरती और थाना पाली इलाके के गांव गुटकामऊ के रहने वाले सोनू ने 1 सप्ताह पहले सांडी पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उन्होंने पुलिस से दोनों की शादी कराने की गुहार लगाई थी दोनों ने पुलिस को बताया कि वह दोनों एक दूसरे से 2 साल से बेपनाह प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं लेकिन उनके परिजन उनकी शादी के खिलाफ हैं प्रेमी युगल की शिकायत पर थानाध्यक्ष अरुणेश गुप्ता ने मामले की जांच की जिसमें दोनों के बालिग होने की बात सही पाए जाने के बाद पुलिस ने दोनों की मदद की और कोतवाली में ही विधि विधान से उनकी शादी संपन्न करायी।
आरती की रिश्तेदारी सोनू के गांव में थी आरती 2 साल पहले उसी रिश्तेदारी में एक शादी में गई थी जहां दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने एक दूसरे का जीवनभर साथ निभाने का वादा कर लिया लेकिन उनके परिजनों को यह बात नागवार गुजरी और वह उनकी राह में दीवार बनकर खड़े हो गए। दोनों पढ़े लिखे और बालिग थे उन्होंने पुलिस से मदद मांगी और पुलिस ने उनकी मदद करते हुए उनकी शादी संपन्न करायी और उन्हें आशीर्वाद देकर विदा कर दिया।
रिपोर्ट आशीष कुमार सिंह हरदोई