Breaking News

परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की धर्मपत्नी रसूलन वीवी का निधन

गाजीपुर- जिले की शान परमवीर चक्र विजेता बीर अब्‍दुल हमीद की धर्मपत्‍नी रसूलन बीबी का निधन हो गया। रसूलन बीबी अपने दुल्‍लहपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। वह काफी समय से बिमार चल रही थी। दुल्‍लहपुर थाना क्षेत्र के धामुपुर गांव के रहने वाले परम वीर चक्र विजेता वीर अब्‍दुल हमीद 10 सितंबर 1965 को खेमकरण सेक्‍टर में पाकिस्तान से जंग लड़ते समय शहीद हो गये थे। वीर अब्‍दुल हमीद अमेरिका के तीन अजेय पैटर्न टैंक को अपनी जान की बाजी लगाकर ध्‍वस्‍त कर दिया था।

रिपोर्टर-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *