Breaking News

पथरी के ऑपरेशन के दौरान आंत फटने से महिला की मौत:परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, काटा हंगामा

बरेली। शहर के स्टेडियम रोड स्थित राम किशोर मैमोरियल अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा काटते हुए आरोप लगाया कि ऑपरेशन के समय डॉक्टर से महिला की आंत फट गई थी। जिससे उसकी तबियत और बिगड़ती चली गई। रविवार को उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतिका के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। उधर अस्पताल प्रशासन का आरोप है कि परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की थी। हंगामे की सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि जिला शाहजहांपुर के कलान के रहने वाले हृदेश गुप्ता ने अपनी पत्नी कामिनी को 27 अगस्त के लिए बरेली स्थित रामकिशोर अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टर मयंक गुप्ता ने बताया कि इनकी पित्त की थैली में पथरी है ऑपरेशन करना होगा। इसके बाद परिजनों ने पूछा कि कोई समस्या तो नहीं होगी। तो डॉक्टर मना कर दिया। कहा कि छोटा सा ऑपरेशन है। दो से तीन घंटों में हो जाएगा। इसके बाद उनसे करीब 22 हजार रुपये जमा करा लिए गए। मगर ऑपरेशन के बाद कामिनी की तबियत और बिगड़ने लगी। इसके जब डॉक्टर से कहा तो उन्होंने एक और ऑपरेशन कर दिया। परिजनों का आरोप लगाया कि डॉक्टर मयंक ने परिजनों की बिना राय के शनिवार को कामिनी का दूसरा ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बारे में जब परिजनों ने डॉक्टर से पूछा तो उन्होंने बताया कि कामिनी की आंत फट गई है। इसके बाद कामिनी की रविवार को मौत हो गई। इस पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर मयंक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना बारादरी मे तहरीर भी दी है। सदर अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी कमाल खान नूरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस वक्त ऑपरेशन किया गया था। उस समय परिजनों की राय ली गई थी। उन्हें यह भी बताया गया था कि ऑपरेशन में कॉम्लीकेशन है, इसलिए जान को भी खतरा हो सकता है। इसके बाद ही ऑपरेशन किया गया। मरीज के इलाज में कुल 51 हजार रुपये का बिल बना। मगर वह एक भी रुपया देकर नही गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *