पत्रकार हत्याकांड ! पूर्व मुखिया पति हरसु नयायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

पटना / बिहार- आरा में पत्रकार नवीन निश्चल एवं उनके साथी विजय सिंह की स्कार्पियो गाड़ी से रौंद कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार गड़हनी के पूर्व मुखिया पति मो. हरसू मियां उर्फ अहमद अली को दूसरे दिन मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस दौरान उसकी एक बड़ी झूठ भी पकड़ी गयीं। केस के दूसरे मुख्य आरोपी उसके बेटे डब्लू के मोबाइल का टावर लोकेशन पीरो के हसनबाजार में मिलने के बाद एसआईटी की टीम ने वहां छापेमारी भी की।हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही वह भाग निकलने में सफल हो गया। गौरतलब है कि सोमवार को गिरफ्तारी के बाद पूर्व मुखिया पति हरसू मियां ने पूछताछ के दौरान पुलिस को यह बताया था कि उसका बेटा डब्लू कोलकाता में है। जबकि, मोबाइल के टावर लोकेशन से उसका लोकेशन भोजपुर ही बता रहा है। भोजपुर के एसपी अवकाश कुमार ने कहा कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। आरोपी पूर्व मुखिया पति हरसू मियां गड़हनी थाना के बगवां गांव निवासी मारे गए पत्रकार नवीन निश्चल उर्फ नवीन की पत्नी नीतू सिंह ने कहा कि उनके पति एक पत्रकार के साथ-साथ समाजसेवी भी थे। समाज के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। उनके पति के कातिलों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उनके बच्चों को पढ़ाने -लिखाने के लिए राज्य सरकार मदद करे। बेटी की भी शादी करनी है। पति के कत्ल के बाद परिवार का सहारा छीन गया है। सरकार से मदद की उम्मीद है। पत्रकार हत्याकांड के इस मामले में जांच कर रही एसआईटी की टीम ने चरपोखरी थाना के गड़हनी निवासी एक अन्य संदिग्ध से पूछताछ की है। हालांकि, शुरुआती पूछताछ में उसका कहना है कि वह गाड़ी में नहीं था। जबकि, गिरफ्तार पूर्व मुखिया पति हरसू मियां ने पूछताछ में उसका नाम बताया था। पुलिस के अनुसार मोबाइल फोन का सीडीआर व टावर डंप डाटा निकाल कर धटना के दिन का लोकेशन का पता चले कि मारे गए बगंवा गांव निवासी पत्रकार नवीन सिंह के छोटे भाई राजेश सिंह ने केसदर्ज कराया है, उसमें दो अनजान लोगों का भी नाम दर्ज कराया है।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।