पत्रकार से अभद्रता: जिले के विभिन्न संगठनों ने की थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग

*घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं की पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मक्सूदनगढ़ थाना प्रभारी पर कोई कारवाई

मध्यप्रदेश – गुना के जिलेभर में हो रही पत्रकारों के साथ खबरें कवरेज करने के दौरान मोबाइल छीना कैमरा छीन ना एवं अभद्रताकरना पत्रकारों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देना,इस तरह की घटनाओं को देखते हुए अब गुना जिले के विभिन्न संगठन पत्रकारों की आवाज को उठाने के लिए आगे आ रहे हैं, इसी के चलते भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष बृजेशसिंह रघुवंशी ने वीडियो जारी कर पत्रकारों की आवाज को उठाया, और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की, साथ ही मक्सूदनगढ़ के पत्रकार टोनी शाह के साथ हुई घटना की घोर निंदा की है, इसको लेकर भारतीय किसान संघ गुना जिला अध्यक्ष ने वीडियो जारी किया है भारतीय किसान संघ की ओर से अधिकारियों से निवेदन किया कि अधिकारी पत्रकारों को न्याय दिलाएं,उधर बजरंग सेना जिला अध्यक्ष विनोद भिलाला ने भी जिला गुना के तहसील मक्सूदनगढ़ के पत्रकार टोनी शाह के साथ जो थाना प्रभारी ने कवरेज करने के दौरान मोबाइल छुड़ाना टोनी शाह के साथ अभद्रता करने की घटना को लेकर वीडियो जारी कर मामले की घोर निंदा की है और मांग की है कि पत्रकारों को न्याय मिले और मक्सूदनगढ़ थाना प्रभारी के ऊपर कार्यवाही की जाए,, उधर अहिरवार समाज संघ जिला अध्यक्ष कन्हैया राम अहिरवार द्वारा भी मक्सूदनगढ़ में पत्रकार टोनी शाह के साथ हुई घटना की घोर निंदा की है साथ ही अहिरवार समाज जिला अध्यक्ष कन्हैया राम अहिरवार ने जिला प्रशासन से मक्सूदनगढ़ थाना प्रभारी के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है,वही हम आपको बता दें कि जिला गुना के पत्रकारों ने मक्सूदनगढ़ पत्रकार टोनी शाह के साथ ज्ञापन भी एसपी महोदय को दिया था वीडियो सीडी के साथ जिसमें एसपी महोदय ने उसी दिन जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन सभी पत्रकारों को दिया था पर घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मक्सूदनगढ़ थाना प्रभारी आरपी वर्मा पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है, पत्रकार टोनी शाह के साथ हुई घटना के वीडियो वायरल होने के बाद अब गुना जिले में हो रही पत्रकारों के साथ घटनाओं को लेकर अब जिला गुना के तमाम संगठन के अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि के साथ साथ गुना जिले के अन्य लोग भी अपना अपना वीडियो जारी कर पत्रकारों के साथ गुना जिले में हो रही घटनाओं की घोर निंदा कर रहे हैं, और पत्रकार टोनी शाह के साथ हुई घटना के वायरल वीडियो देखने के बाद मक्सूदनगढ़ थाना प्रभारी आरपी वर्मा के ऊपर कार्यवाही करने की मांग प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से कर रहे हैं
जिस पर लगातार तमाम संगठनों के जुड़े हुए अध्यक्ष जनप्रतिनिधि एवं आम जनता अपना वीडियो जारी कर पत्रकारों एवं वरिष्ठ अधिकारियों शाहित सोशल मीडिया पर भेज रहे हैं ताकि मक्सूदनगढ़ थाना प्रभारी पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके, वही हम आपको एक बार फिर बता दें कि पूरा मामला था क्या मक्सूदनगढ़ पत्रकार टोनी शाह एक नवविवाहिता की मौत के मामले में कवरेज करने के लिए मक्सूदनगढ़ के भोपाल रोड पर गए थे जिसके नवविवाहिता के परिजन मक्सूदनगढ़ पुलिस और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगा रहे थे और ना विवाहिता के परिजन तेज हंगामा कर रहे थे जिसकी सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर पत्रकार टोनी शाह ने कवरेज करने के लिए अपना मोबाइल निकाला और कवरेज करने लगे वही अचानक मक्सूदनगढ़ थाना प्रभारी आरपी वर्मा आए और पत्रकार टोनी शाह का मोबाइल छुड़ा लिया और पत्रकार टोनी शाह के साथ मक्सूदनगढ़ थाना प्रभारी आरपी वर्मा अभद्रता करने लगे उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे और कहने लगे जाओ एसपी से शिकायत कर आओ जाओ विधायक से शिकायत कर आओ मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता है, वहीं इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं वही इस घटना को लेकर जिले के पत्रकारों ने मक्सूदनगढ़ पत्रकार टोनी शाह के साथ एसपी महोदय को ज्ञापन भी दिया था वीडियो सीडी के साथ जबकि गुना एसपी महोदय ने उसी दिन जांच कर कार्रवाई का आश्वासन सभी पत्रकारों को दिया था पर घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी मक्सूदनगढ़ थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा

अब देखना यह होगा कि मक्सूदनगढ़ पत्रकार टोनी शाह के साथ हुई घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी क्या प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मक्सूदनगढ़ थाना प्रभारी आरपी वर्मा पर कोई कार्यवाही करते हैं या नहीं यह हमें आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा फिलहाल जिले भर में मक्सूदनगढ़ थाना प्रभारी आरपी वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई की आवाज अब उठने लगी है घटना के वीडियो वायरल होने के बाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।