Breaking News

पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दाश्त- कुनाल आर्य

आंवला/बरेली -जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (रजि.) के बैनर तले आज जर्नलिस्ट कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के सयोंजक कुनाल आर्य बरेली मंडल बरेली के साथ आज आंवला के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी आंवला को सौंपकर बताया है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड प्रश्न पत्र लीक मामले में बलिया जनपद के 3 निर्दोष पत्रकार अजीत ओझा (अमर उजाला) दिग्विजय सिंह ( अमर उजाला) व मनोज गुप्ता (राष्ट्रीय सहारा) को जेल भेजा गया है। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए यह कार्यवाही की है।यह बहुत ही निंदनीय कृत्य है।

उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है।उन्हें कबरेज करने से रोका जा रहा।पत्रकारों को नग्न अवस्था करके प्रताड़ित किया जा रहा है।बदायूं जनपद के बिसौली में भी नायब तहसीलदार के द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता की गई है।पत्रकार यह सब बर्दाश्त नहीं करेंगे।अगर जल्द से जल्द दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो हम धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

अतः हम सब पत्रकारों की यह मांग है कि निर्दोष पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता व अन्य निर्दोष पत्रकारों पर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाएं।लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को दमन किये जाने की नियत से की गयी कार्यवाही के लिए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही हो।पेपर आउट होने के मामले में उच्च स्तरीय जाँच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इस दौरान बरिष्ठ पत्रकार संतप्रसाद शर्मा,प्रदीप सक्सेना, अरबिंद पेंटर,नगेन्द्र सक्सेना,राजकमल चौहान, नंदकिशोर मौर्य,सुनील वर्मा, सयोंजक कुनाल आर्य,अशोक आर्य,परुशराम वर्मा,बबलू सागर,नीतीश माहेश्वरी,रोहित वर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *