वाराणसी/सेवापुरी- आज शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय, सेवापुरी, वाराणसी के चतुर्दश वार्षिक क्रीड़ा समारोह (2018-19) का उद्घाटन कार्यक्रम धूम-धाम से संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री माननीया श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस महाविद्यालय की छात्राओं का उत्साह देखकर उन्हें बहुत संतोष हुआ. उन्होंने बताया कि भारत सरकार मेधावी खिलाडियों का चयन करके आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. दूर दराज के गाँव में रहनेवाले खिलाडियों को सहायता पहुँचाने के लिए सरकार कृत संकल्प है. लड़कियों के उत्थान के प्रति पूरा समाज जागरूक हो चुका है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री नीलरतन पटेल ‘नीलू’ की गरिमामयी उपस्थिति बनी रही. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ यशोधरा शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है स्त्री-शक्ति के प्रतिनिधि के रूप में माननीया मंत्रीजी का आगमन हमारे कॉलेज में हुआ है. महाविद्यालय के क्रीड़ा-प्रभारी डॉ सौरभ सिंह ने अतिथियों के समक्ष 100 मीटर दौड़ का आयोजन कराया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर क्रमशः ऋतु, रीतिका और आलिया रहीं. कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ कमलेश वर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ रवि प्रकाश गुप्ता ने किया. महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सत्यनारायण, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ आशा, डॉ कमलेश कुमार सिंह, डॉ घनश्याम सिंह, सुश्री गीता रानी शर्मा ने अपने सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया. महाविद्यालय के श्री रामकिंकर सिंह, डॉ मिथिलेश मिश्र और श्री मिट्ठू ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया. पूरे कार्यक्रम में स्थानीय सहयोग के रूप में श्री नगेन्द्र सिंह, श्री विपुल सिंह और रिंकू पटेल ने का योगदान अतुलनीय रहा।
रिपोर्ट-:चंद्रभान सिंह कपसेठी वाराणसी