खनन माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने कसी कमर

चन्दौली- खबर चंदौली से है जहां खनन माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। लगातार हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन माफियाओं में अब खलबली मच गई है। पुलिस ने एआरटीओ एसडीएम व खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात अवैध खनन करके ले जाए जा रहे बालू से लदे 30 ट्रक व 4 ट्रैक्टर को सीज कर दिया है वहीं 30 लाख की राजस्व वसूली भी किया गया। पूरी रात चलने वाले अवैध खनन के इस खेल पर चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र में देर रात अचानक हुई कार्रवाई से खनन माफियाओं के कारस्तानी की पोल खोल कर रख दी और एक के बाद एक करके 30 ट्रक और 4 ट्रैक्टर पकड़े गए। सीओ सकलडीहा त्रिपुरारी पांडेय के नेतृत्व में चले इस कार्रवाई से अवैध खनन पर कुछ अंकुश लगने की संभावना है वहीं अधिकारियों के अनुसार छापेमारी लगातार चलेगी।

रिपोर्ट….रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।