पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की प्रतिमा का नगर पालिका चेयरमैन ने किया लोकार्पण

*शहर में लगी अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं का भी किया जायेगा सौंदर्यकरण- अंजू अग्रवाल चेयरमैन

मुजफ्फरनगर – जनपद मुजफ्फरनगर की नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल द्वारा नगर के सभी चौराहों पर सौंदर्यकरण का कार्य कराया जा रहा है और चौराहों पर लगे महापुरुषों की प्रतिमाओं के सौंदर्यकरण ,साज- सज्जा का जिम्मा भी पालिकाध्यक्ष बखूबी निभा रहीं है अपने इसी कार्य के दौरान आज उन्होंने शहर के प्रकाश चौक पर स्थित लाला लाजपत राय की प्रतिमा का सौंदर्यकरण कर लोकार्पण किया है इस दौरान नगर पालिका परिषद् के कई सभासद भी यहां उपस्थित रहे।

दरअसल मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के प्रकाश चौक का है जहां देर शाम आज पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल अपने लाव लश्कर के साथ पहुंची।यहां काफी दिनों से चल रहे लाला लाजपत की प्रतिमा व इसके आस पास के सौंदर्यकरण के कार्य का आज जहां समापन हो गया तो वहीं आज पालिकाध्यक्ष ने प्रकाश चौक स्थित लाला लाजपत राय की प्रतिमा का लोकार्पण किया किया है ।

यहां पहुंची चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि वह जनपद के हर चौराहे पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं का सौंदर्यकरण का कार्य करा रही हैं और आगे भी शहर में लगी हर महापुरष की प्रतिमा का सौंदर्यकरण का कार्य बखूबी कराती रहेंगी उन्होंने कहा की ये मेरा सोभाग्य है की मै सौंदर्यकरण कराऊँ उन्होंने कहा की आज हम लोग इन महापुरुषों की वजह से ही देश में चैन की सांस ले रहे हैं।

यहां चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ सभासद अमित बॉबी, प्रवीण पीटर,अरविंद धनकर, हनी पाल सहित कई सभासद गणों के द्वारा संयुक्त रुप से नारियल तोड़ा गया तथा मिष्ठान वितरण भी किया गयाl

इस अवसर पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा की देश की आजादी में लाला लाजपत राय के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता देश में लाला जी के करोड़ों अनुयाई हैं और मुझे गर्व होता है कि उनके द्वारा वैश्य कुल में जन्म लिया गया और मैंने भी वैश्य कुल में जन्म लिया है l

उन्होंने कहा की वैसे महापुरुष किसी जाति विशेष से बंधे हुए नहीं होते है, वह सभी के लिए अनुकरणीय होते हैं।

महापुरुष की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कराकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं नगर की जनता भी बहुत खुश है बोर्ड ने कई महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों के सौंदर्यकरण का कार्य कराया है तथा यह क्रम आगे भी जारी रहेगा l

पालिकाध्यक्ष ने कहा की कल श्री विश्वकर्मा चौक का भी सौंदर्यकरण कार्य का भी लोकार्पण किया जाएगा बोर्ड के सभासदगणो द्वारा लाला जी की प्रतिमा पर सुंदर छतरी लगाए जाने का आग्रह किया गया है, यह भी कार्य तत्काल प्रारंभ कराया जाएगा बोर्ड की एकजुटता के चलते विकास पथ पर आगे बढ़ा हुआ है ,यह करम निरंतर जारी रहेगा ।

इस अवसर पर उद्योगपति इंजीनियर अशोक अग्रवाल, अमित बॉबी , प्रवीण पीटर , हनी पाल , अरविंद धनगर, सचिन कुमार ,श्रीमती पिंकी बाल्मीकि सभासद गण संजय सक्सेना , मुनीश कुमार, नरेश कुमार खटीक,लक्ष्मण सिंह बाल्मीकि,मुख्य सफाई निरीक्षक राजीव कुमार ,
, उमाकांत शर्मा, संजय पुंडीर, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, विजेंद्र सिंह संजय गुप्ता ,अशोक ढींगरा मनोज कुमार बालियान, गोपीचंद वर्मा के अतिरिक्त आईटी ऑफीसर प्रियेश कुमार, स्टेनो गोपाल त्यागी , सुनील कर्णवाल ठेकेदार तथा स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

रिपोर्ट भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *