Breaking News

पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार करे फ्रंटलाइन वर्कर घोषित – महेंद्र सिंह राणा

उत्तराखंड /द्वारीखाल। कोविड-19 महामारी के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग किया गया गया किन्तु सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को फ्रन्टलाईन वर्कर घोषित न करते हुए टीकाकरण से वंचित रखा गया। जबकि जब सम्पूर्ण देश पूर्ण लाॅक डाउन की मार झेल रहा था तब पंचायत प्रतिनिधियों/प्रधानगणों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार द्वारा जारी हर दिशा निर्देश का पालन करवाया गया। सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों की अवहेलना से पंचायत प्रतिनिधियों में भारी रोष है। ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल पौड़ी गढ़वाल एवं अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत प्रमुख संगठन उत्तराखण्ड महेन्द्र सिंह राणा द्वारा इस सम्बन्ध में मा0 मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर पंचायत प्रतिनिधियों को फ्रन्टलाईन वर्कर घोषित करते हुए आगामी 01 मई 2021 से होने वाले कोविड-19 टीकाकरण अभियान में वरियता देने की मांग की गई है।

– पौड़ी गढ़वाल से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *