Breaking News

पंचायत चुनाव की 15 मतगणना स्थलों पर मतगणना जारी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की उड़ीं धज्जियां

बरेली। सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव मतगणना की अनुमति इस शर्त पर दी थी कि मतगणना केन्द्रों के आसपास कियी भी तरह की भीड़ जमा न हो। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती से कर्फ्यू का पालन कराने के आदेश दिए थे। रविवार सुबह आठ बजे के बाद जिले के 15 मतगणना स्थलों पर हल्की बूंदाबांदी के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। 15 ब्लॉकों में पंचायत चुनाव की मतगणना चल रही है। मगर हर केन्द्र पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ते देखी गईं। कफ्र्यू तो क्या हर केन्द्र के आसपास भारी भीड़ जमा रही। जिसे हटाने का प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए गए। यही नहीं वहां जमा हो रही भीड़ को देखते हुए दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें खोल ली। मतगणना स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की तमाम कोशिश धरी रह गई। उम्मीदवार और उनके एजेंटों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं ख्याल नहीं रखा। स्क्रीनिंग के नाम पर फिर रस्म अदायगी हुई। तमाम लोग बगैर स्क्रीनिंग के मतगणना स्थल में एंट्री कर गए। भोजीपुरा में मतगणना शुरू होने से पूर्व मतगणना स्थल भारत इंटर कॉलेज के सामने सुबह सात बजे से ही प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई और कुछ ही देर में हजारों की संख्या में भीड़ जुट गई कोई कोरोना का कोई खौफ नही था। मीरगंज मे वोटिंग मत पर्ची पर मोहर की जगह अंगूठे लगे मिले। इस बात पर दो पक्ष आमने सामने आ गए। इस बात से गुस्साए मौजूदा निवर्तमान प्रधान और अन्य प्रत्याशी आरओ के पास पहुंच गए। एसडीएम न्यायिक ने कहा कि अंगूठे लगे मत पत्र मान्य नही होगे। मीरगंज में मतगणना स्थल के गेट पर भारी संख्या में भीड़ होने पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। भीड़ को कब्जे में करने लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। सीओ सुनील कुमार राय और थाना प्रभारी दयाशंकर ने मोर्चा संभाला। फरीदपुर में सीएस इंटर कॉलेज गेट पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भारी संख्या में भीड़ जुटने पर कोतवाली पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। एजेंटों के जूता चप्पल व कपड़े सड़क पर ही रह गए। वही शेरगढ़ में मतगणना काफी देरी से शुरू हुई। मतगणना में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम प्रधान एवं सदस्यों के मतपत्रों की छटाई का कार्य जारी है। एसीएम प्रथम रोहित यादव मतगणना केंद्र पर सुबह ही पहुंच चुके है। जिला पंचायत, बीडीसी, ग्राम प्रधान और ग्रापं सदस्य के उम्मीदवार-एजेंटों ने प्रशासन की एक नहीं सुनी। ज्यादातर उम्मीदवार और एजेंट बगैर कोरोना के निगेटिव रिपोर्ट के मतगणना स्थल पर पहुंचे। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय सिर्फ एक-दूसरे का मुंह ताकते रह गए। मपतेटियों को खोलने के बाद चार पदों के मतपत्रों को अलग-अलग करने का काम शुरू हुआ है। जो दोपहर तक चलेगा। अधिकारियों के मुताबिक देर रात से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। क्यारा ब्लॉक की मतगणना के लिए करेली के मदर टैरेसा स्कूल को केन्द्र बनाया गया है। वहां भी भारी तादात में लोग बाईक से पहुंचते रहे। भारी भीड़ के चलते जगह न मिलती देख वहां के लोगों ने अपने-अपने घरों के आंगनों को स्टैंड बना लिया। लोगों की बाइक वहां खड़ी करके वसूली की जाती रही। आपको बता दें कि 29814 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *