पंचायत के दौरान चले लाठी डंडे

शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक गैर समुदाय के युवक द्वारा गाँव की एक लड़की के साथ सरे राह छेड़छाड़ करनें से लड़की ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिस पर गाँव के लोग एकत्रित हो गए जहाँ उक्त लड़का मौका पाकर वहाँ से फरार हो गया। परिजनों को जब इस बावत जानकारी हुई तो उन्होंने ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। परिजनों का गुस्सा देख गाँव वालों ने उक्त आरोपी के परिजनों से बात करनें की बात कही जिस पर पीड़ित के परिजनों ने सहमति दे दी जिस पर आज गाँव में पंचायत रखी गई जहाँ एक दूसरे के साथ गाली गलौज शुरू होनें के साथ साथ मारपीट शुरू हो गई जिस पर ग्रामीणों द्वारा थाना कौतवाली को सूचना दी गई लेकिन तब तक गैर समुदाय के लोगों और पीड़ित की तरफ से ताबड़तोड़ लाठी डंडे,चलनें लगे जिसमें लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत व कौतवाल अशोक पाल ने मोर्चा संभाला ।पीड़ितों ने मारपीट के दौरान पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने का गंभीर आरोप लगाया ।

जानकारी के अनुसार शाहजहाँपुर के तिलहर कोतवाली अंतर्गत दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे से सटे ग्राम कपसेड़ा में उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार सुबह लगभग 10:00 बजे एक पंचायत के दौरान जमकर लाठी डंडे चले आपको बता दें की एक दिन पूर्व एक लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर गाँव में भाई चारा कायम रखनें के लिए गाँव के लोगों ने पीड़ित के परिजनों से गाँव में ही आपस में बैठकर मामला रफा दफा करनें के लिए किया जा रहा था लेकिन कुछ लोगों के द्वारा गर्मजोशी की बात करनें से पीड़ित पक्ष ने समझौता करनें से मना कर दिया इसी बात को लेकर गांव के दोनों समुदायों के लोग आमने सामने आ गए| जहाँ परिणाम स्वरूप जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियारों से एक दूसरे पर हमला कर दिया जहाँ सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल की तरफ दौड़ी इसी दौरान क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत कौतवाल अशोक पाल भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और जैसे तैसे हालात को काबू में किया घायलों एवं आरोपियों को कोतवाली लेकर पहुंचे घायलों को इलाज के लिए तिलहर सीएचसी पहुंचाया गया जहां गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है|
खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों की और से अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।

घायलों ने पुलिस पर पक्षपात का लगाया आरोप :-
मारपीट में घायल भगवानदीन उम्र 72 वर्ष पूर्व प्रधान संजय सिंह यादव उम्र 42 वर्ष, विचित्र सिंह यादव उम्र 28 वर्ष, नन्ही देवी पुत्री भगवानदीन और रामसनेही (वर्तमान प्रधान) ने पुलिस के सामने अपने साथ की गई मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस पर मूकदर्शक बने रहनें व आरोपियों को बचानें का लगाया आरोप।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *