पंचायती राज उपनिदेशक ने गांवों की निगरानी समिति के कार्यो व साफ-सफाई का जाना हाल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में बनाई गई कोरोना निगरानी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों व गांवों में साफ- सफाई, सैनिटाइजेशन का रविवार को पंचायती राज उप निदेशक महेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत रुकमपुर माधौपुर, उनासी, सतुइया पट्टी मे निरीक्षण कर कार्यों को देखा। कोरोना का कहर गांवों में पहुंच रहा है। इसलिए शासन का ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का विशेष निर्देश है। उन्होंने कार्य को बेहतर ढंग से अंजाम देने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उपनिदेशक महेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इससे बचाव को लिए तमाम प्रयास प्रशासन की तरफ से किए जा रहे हैं। गांवों में सैनिटाइज कराया जा रहा है। कहा कि गांवों को साफ सुथरा रखते हुए संक्रमण से बचाव किया जाएगा। इससे की लोग इस महामारी से बच सके। गांवों में सफाई कर्मियों का क्रमबद्ध तरीके से शेड्यूल तय कर छोटे और बड़े मशीनों द्वारा सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है। गांव की नालियों की सफाई भी कर्मियों द्वारा करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर तनिक भी इसमें लापरवाही हुई तो संबंधित कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, रोजगार सेवक और सचिव उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *