नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला निलंबित सिपाही साथी समेत गिरफ्तार

शाहजहांपुर- शाहजहांपुर थाना सदर बाजार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला एक निलंबित सिपाही को साथी समेत गिरफ्तार कर लिया। लोगो से ठगे गए 72 हजार रुपये और अवैध असलाह भी ठगो से पुलिस को बरामद हुए है पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने आज बताया कि बीते गुरुवार को ठगो ने जजी न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हुसैनपुर निवासी शिवम शुक्ला से करीब 50 हजार रुपये ठग लिए थे। ठगी के शिकार शिवम ने मामले की शिकायत सदर बाजार पुलिस से की थी श्री आनंद ने बताया कि ठगो की गिरफ्तारी व खुलासे के लिए थाना सदर बाजार पुलिस व एसओजी टीम को लगाया गया था। बीती देर रात्रि करीब बारह बजे टीम ने लाल इमली चौराह के पास से जनपद हमीरपुर के थाना मौदहा क्षेत्र के अ गुरसियारी निवासी ठग अब्दुल वहीद व गुलाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। दोनो ठगो के कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार व कारतूस और ठगो गए 72 हजार रुपये भी बरामद हुए है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब्दुल वहीद पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात था। करीब 15 वर्ष पूर्व उससे जनपद कानपुर में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। जिसके बाद अब्दुल वहीद पुलिस की वर्दी पहन कर और फर्जी पुलिस आई कार्ड दिखाकर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगो से ठगी करने लगा। गहन पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि करीब आठ दिन पूर्व अब्दुल वहीद और उसके साथी ने नोएडा मे नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 31 हजार रूपये तथा चार दिन पूर्व जनपद सहारनपुर में एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये ठग लिए थे। जिसके अलावा यह लोग पंजाब प्रान्त में भी लोगो को इसी तरह से ठग चुके है।

अंकित शर्मा, शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।