भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी से बरातियों को लेकर लौट रही कार नैनीताल हाइवे पर जादौंपुर के पास खंभे से टकरा गई। जिससे छह बराती गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान पीपलसाना चौधरी निवासी 27 वर्षीय शिवम कुमार की मौत हो गई। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव पीपलसाना चौधरी निवासी मोहन लाल के बेटे अनिल कुमार की शादी थी। सोमवार शाम को पीपलसाना चौधरी से बारात बहेड़ी के गांव भूड़ा गई थी। दावत व जयमाल कार्यक्रम के बाद बरातियों को लेकर एक कार रात करीब 12 बजे वहां से निकली। नैनीताल हाइवे पर जादौंपुर के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गई। हादसे मे शिवम कुमार, राकेश कुमार, कार चालक अन्नू, छत्रपाल, रवि, विकास गुप्ता घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान शिवम की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शिवम तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। शिवम की 25 मार्च 2023 को शादी हुई थी। पत्नी निकिता का रो-रोकर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव