हरदोई- नियमों को ताक पर रख कर BSNL में चहेते को दिए गए टेंडर। चहेते के लिए 35 प्रतिशत का खेल। हरदोई में पिछले काफी समय से खेल हो रहा है। डीजल चोरी और अफसरों के साथ पार्टनरशिप करने वाले BSNL को कंगाल बनाने और खुद को मालामाल करने में लगे हुए हैं। उक्त आरोप लगाने वाले भाकृद अध्यक्ष एसके ने बताया कि मामला वाहनों को किराए पर लगाए जाने का है जिसमें कुछ दिन पूर्व तक जिस ठेकेदार के पास महीने भर में 25 हज़ार रुपए में 2500 किमी तक वाहन चलाने का ठेका था और औसतन 10 रुपए प्रति किमी का खर्चा भी था। उसी ठेकेदार को जिम्मेदारो ने अभी कुछ दिन पूर्व 27 हज़ार में 2 हज़ार किमी प्रति माह की कीमत पर टेंडर दे दिया।
रिपोर्ट राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई
नियमों को ताक पर रखकर BSNL में खास लोगों को दिया जा रहा टेंडर
