निगरानी समिति के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एसडीएम

मीरगंज, बरेली। एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने तहसील के सभी अधिकारियों के साथ निगरानी समिति की बैठक में कोरोना वायरस के प्रति कस्बे एवं मोहल्लों के लिए निगरानी समितियों को शासन से जारी निर्देशों को कड़ाई से पालन करने के आदेश दिए। निगरानी समितियों को निर्देशित करते हुए एसडीएम राजेश चंद्र ने ने बताया कि गठित की गई निगरानी समितियां अपनी जिम्मेदारी सत्य निष्ठा और मेहनत से निभाएं। जिन बिंदुओं पर शासन ने कार्य करने के दिशा निर्देश दिए हैं उनका पालन शत प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति अपने मोबाइल नंबर नगर पंचायत कार्यालय, सभासद व गांव के प्रधान के पास नोट करवाये। सभासद व ग्राम प्रधान निगरानी समिति को सामाजिक दूरी के बारे में अवगत कराएं और बाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग अवश्य करवाई जाए। उन्होंने बताया कि 60 साल के बुजुर्ग, बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। बाहर से आए व्यक्ति के बारे में शीघ्र ही प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। कोरोना वायरस के संबंध में सभी को जागरूक करें। उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की लापरवाही निगरानी समिति न करें जो शासन के दिशा निर्देश प्राप्त होते हैं उनके बारे में मोहल्ले में जाकर लाउडस्पीकर से जनता को बताया जाए। बैठक में मीरगंज तहसील क्षेत्र के सभी खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, सीडीपीओ और एमओआईसी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।