Breaking News

निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

बिहार/मझौलिया- सत्यम हेल्थ केयर सेंटर मझौलिया द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर सद्दाम अंसारी एमडी ने लगभग 150 मरीजों का डायबिटीज ब्लड शुगर बीपी सर्दी जुकाम खुजली दर्द आदि बीमारियों का जांच किया तथा मरीजों को आवश्यक दवाइयां लिखी डॉ सद्दाम ने बताया कि मरीजों की सेवा सच्ची मानव सेवा है वहीं सत्यम हेल्थ केयर सेंटर मझौलिया के संचालक डॉ शशि कुमार यादव ने बताया कि हमारे यहां 24 घंटा इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहेगी समय-समय पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि गरीब व असहाय मरीजों का कल्याण हो सके निशुल्क जांच शिविर में सहायक लाल टून कुमार धनराज कुमार आकाश कुमार चंदन कुमार कांति देवी मंसूरा देवी मनोरमा देवी सुनीता देवी देवदेवी आदि की उल्लेखनीय भागीदारी रही इसमें शिव शंकर भगत रहमान अंसारी नाथूराम रामु राम लालसा देवी मनोरमा देवी आदि की जांच की गई इस निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर से मरीजों में हर्ष देखा गया मरीजों ने बताया कि एक तरफ जहां चिकित्सकों की भारी भरकम फीस है दुसरी तरफ इस निशुल्क जांच शिविर से हम लोगों को काफी राहत है ।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *