बरेली। सीवर व खुले में गोबर डालने वाले डेयरी संचालकों के खिलाफ नगर निगम की ओर से अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नगर निगम लगातार डेयरी संचालकों पर नाली में गोबर बहाने पर जुर्माना लगाकर कार्यवाही कर रही है। इसके बाद भी डेयरी संचालक नालियों में गोबर बहाने से बाज नहीं आ रहे हैं गली और अन्य जगह पर लोगों ने डेयरियां खोल रखी हैं जो अक्सर गाय भैंस का गोबर नालियों में वहां रहे हैं। गुरुवार की सुबह नगर निगम की टीम खुर्रम गौटिया पहुंच गई। टीम ने खुर्रम गौटिया की नालियों में गोबर बहाने से नालियां चोक मिली। जिस वजह से पानी का निकास नहीं हो पा रहा था। नगर निगम की टीम ने क्षेत्र के ऐसे डेयरी संचालकों को चिन्हित कर उनके चालान काटे जो चेतावनी के बाद भी नालियों में गोबर बहां रहे थे। इसके बाद टीम ने चेतावनी दी है कि अगर आगे भी नालियों में गोबर बहाया गया तो डेयरी संचालकों का दोगुना चालान किया जाएगा। इस दौरान पर्यावरण विशेषज्ञ आशीष चौहान, प्रवर्तन दल के सूबेदार धारा सिंह, हवलदार जय भगवान, केपी सिंह, योगेंद्र सिंह सुखदेव आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव